नोडल अधिकारी ने किया गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण

0
118

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

महाराजगंज, 16 मई/ स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/ विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने जिले के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर तीन गेहूं क्रय केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की गई।
नोडल अधिकारी श्री चौरसिया द्वारा आज साधन सहकारी समिति खैचा, जहां पर पीसीएस द्वारा स्थापित गेहूं क्रय केंद्र संचालित है,का निरीक्षण किया। क्रय केंद्र बंद पाया गया । केंद्र प्रभारी द्वारा खरीद में कोई रूचि नहीं ली जा रही। लक्ष्य के सापेक्ष खरीद कम पाई गई। शासन की मंशा के विपरीत आचरण पाया गया। इसी प्रकार साधन सहकारी क्रय-विक्रय समिति ऐट हसखोरी महुआ में स्थापित क्रय केंद्र पर प्राइवेट व्यक्ति केंद्र प्रभारी है, जो नियम के विपरीत केंद्र संचालित करते पाया गया। साधन सहकारी समिति मंगलपुर ब्लॉक परतावल स्थित पीसीएफ का केंद्र पर निर्धारित स्थल पर खुला नहीं पाया गया। इस पर नोडल अधिकारी ने डिप्टी आरएमओ से कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here