नेपाल में भूकंप का जोरदार झटका, दहशत में घरों से बाहर आ गए लोग

आर पी पी न्यूज़-नेपाल – 16 Sep 2020 नेपाल में बुधवार अल सुबह भूकंप का जोरदार झटका महसूस क‍िया गया। र‍िक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई। अभी तक इस भूकंप में क‍िसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
नेपाल में बुधवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया।
भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए।
काठमांडू नेपाल में बुधवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि इस जोरदार भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था।
इसी जिले में वर्ष 2015 में भी भीषण भूकंप, बाढ़ और भूस्‍खलन हुआ था। नेपाल के भूकंप केंद्र ने एक बयान ट्वीट कर कहा, ‘सुबह 5:19 मिनट पर रामचे में 6.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया है।भूकंप के झटके को देश के सबसे पूर्वी हिस्‍से में भी महसूस किया गया। नेपाल के मुख्‍य भूकंप वैज्ञानिक लोक बिजय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा, ‘यह वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप का एक ऑफ्टरशॉक है।’
भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। सिंधुपालचौक के एसपी राजन अधिकारी ने कहा, ‘जब झटका आया है, हमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। हमने जिले के सभी वार्डों से संपर्क किया है ताकि अगर कोई हादसा हुआ है तो वहां पर तत्‍काल मदद पहुंचाई जा सके। हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here