आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महराजगज: सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिस चौकी के बी.ओ.पी.भगवानपुर एस.एस बी. इंडो-नेपाल बार्डर पर सयुंक्त रूप से गस्त कर रहे थे । इसी दौरान नेपाल से भारत की सीमा में सिर पर बोरे में रखकर एक व्यक्ति भारतीय सीमा मे प्रवेश करते हुए दिखाई दिया । पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की पर वह भागने लगा इस पर जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जांच करने पर बोरे में 155 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। पुलिस कर्मियों के पूछताछ में उसने अपना नाम नारद साहनी पुत्र राजदेव उम्र 55 वर्ष निवासी सेमरा सोनौली बताया। चौकी इंचार्ज भगवानपुर जय प्रकाश यादव का कहना है कि 155 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया है। जिस पर धारा 60/63 एक्ट दर्ज कानूनी कार्यवाही किया गया है। इस दौरान चौकी इंचार्ज जय प्रकाश यादव हेड कांस्टेबल कांति पांडेय, रामानंद यादव, प्रतीक कुमार, इस्तिखार, और एस,एस,बी, अपने टीम के साथ मौजूद रहे।