नीट (NEET) परीक्षा में चयनित होकर भिटौली क्षेत्र का बढ़ाया मान

आर पी पी न्यूज़-भिटौली,महराजगंज:सदर कोतवाली के धरमपुर चौराहा निवासी शुभम शर्मा ने नीट परीक्षा में 631 अंक प्राप्त कर, 801वीं रैंक हासिल किया है। उनके पिता जी धर्मपुर चौराहे पर शुभम फोटो स्टूडियो की दुकान चलाते हैं शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय श्री राम समुझ शर्मा व अपने परिवार जनो और गुरुजनों को दिया इस बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा धरमपुर चौराहे पर स्थित सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर में हुई है।
बच्चे की सफलता पर रंजीत कुमार शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य उमाकांत चौधरी, ग्राम प्रधान किशनपुर अशोक जयसवाल , राम गोपाल जयसवाल, रामनारायण चौधरी, वली मोहम्मद, संजय वर्मा, रविशंकर पांडे, बलराम प्रजापति, संतोष, नबी रसूल खान, सुशील जायसवाल, आदि लोगों ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here