आर.पी.पी. न्यूज़:
संवाददाता असलम अंसारी की रिपोर्ट।
आपको बता दे कि ग्रामसभा परागपुर में इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है बालू की जगह पर मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है एसीसी रोड है वहा के मजदूर बता रहे है। मिट्टी ही रोड में डाला जा रहा है बालू का कोई मात्रा नही है लोगो ने बताया कि यहा जो ईट गिरी है ईट अच्छी नही है थर्ड क्वालटी ईट है और मिट्टी से इंटरलाकिंग किया जा रहा है ग्रामसभा परागपुर एसीसी रोड में पहले जो ईट लगी थी वह इससे अच्छी थी क्या प्रशासन का इस पर कोई खौफ नही प्रशासन क्या कर रही है बताते चले कि जब पत्रकार ये सुनके वह न्यूज़ कबरेज करने गए तो ग्राम प्रधान का कोई पता नही था। प्रधान मौके पर मौजूद नही थे।