आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महराजगंज।परतावल में अपने ही घर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करते पकड़ा गया परतावल चौक निवासी कमरे आलम उर्फ राजा को श्यामदेउरवा पुलिस ने कोविड 19 की जांच और मेडिकल कराकर गुरुवार को धारा 363,366,376,3/4 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया!
दूसरी घटना में पिछले गुरुवार को परतावल के साप्ताहिक बाजार से चोरी की गई बाईक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
चौकी प्रभारी रामचरन ने बताया कि बाईक चोरी के आरोप में परतावल बाजार निवासी आलू और सोहन को कोविड 19 और मेडिकल के उपरांत जेल भेज दिया है।