नहर नारायणी शाखा शिकारपुर में कल का डूबा आज प्रातः मीला अज्ञात युबक का शव:

0
400

आर.पी.पी. न्यूज़: संवाददाता इरफानुल्लाह खान की रिपोर्ट।


महराजगंज: सदर कोतवाली अंतर्गत नहर नारायणी शाखा में 17/8/2020 को लगभग8.30 बजे छलाँग लगा दिया। सूचना पाकर कोतवाल अपने मय फोर्स घटना स्थल पर पहुच कर लगभग 7 घण्टे तक चेहरी व हरपुर महन्थ के गोताखोरों के द्वारा शिकारपुर से अगया लेबिल क्रासिंग तक छान मारे परन्तु सफलता नही मिली। आज लगभग 6 बजे प्रातः दिनांक 18/8/2020 को लोगो के द्वारा शव मिलने की सूचना पा कर एस आई ओम प्रकाश गुप्ता, आर.डी. चौधरी अपने दल बल के साथ फहुच कर अज्ञात युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये शव गृह महराजगंज भेज दिए।एस आई ओम प्रकाश गुप्ता ने स्वयं अज्ञात युवक शव को उठाकर समाज को दिया मानवता की पहचान।खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नही हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here