नमामि गंगे की तरफ से तैनात स्वच्छता कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान:

आर पी पी न्यूज -प्रयागराज: 11सितंबर 2020, शुक्रवार को अरैल के नवनिर्मित घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं नमामि गंगे की तरफ से तैनात स्वच्छता कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष तिवारी जी, प्रबंधक/ सचिव- कुंवर जी तिवारी एवं संस्था पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथियों प्राचार्य श्री चंद्रदेव मिश्रजी, श्री राजकुमार शर्मा जी, नेत्र चिकित्सक डां.संगम विश्वकर्मा जी ,श्री अनिल विश्वकर्मा जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया*।
मुख्य अतिथियों के द्वारा नमामि गंगे विशाल प्रोटक्शन फोर्स के स्वच्छता कर्मियों – श्री आशीष शुक्ला-सुपरवाईजर,अनुज कुमार,रवि शंकर, सुनील वर्मा, संदीप वर्मा जी को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।

नए पक्के घाट पर सुबह टहलने वाले, गंगा स्नान करने वाले स्नानार्थियों, तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों को स्वच्छता अभियान के माध्यम से घाट पर स्वच्छता रखने एवं सहयोग बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। जिसमें श्री निखिलेश पांडेय,धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी,आत्म प्रकाश यादव,पंकज माहेश्वरी, नागेश नारायण मिश्रा, ऋषि दीक्षित सोनू, विकास मिश्रा, अरविंद यादव, रोहित पाण्डेय, रोहित तिवारी,लल्लू राम प्रजापति,दुर्गेश पाण्डेय, अनुराग निषाद,राम नरेश भारतीय,अजय कुमार, निहाल यादव, विवेक तिवारी, प्रतीक त्रिपाठी, संतोष गौतम, संदीप कुमार सिंह, करण कुमार विश्वकर्मा,श्याम नारायण गौड़, सजल द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कार्तिकेय तिवारी, मीनू पांडेय, साधना जी, ममता गुप्ता, तुलसी तिवारी,बसंत यादव, आशुतोष मिश्र, प्रवीण तिवारी, बब्रुवाहन सिंह, अंबरीश कुमार शुक्ला, योग गुरु अंबुज मिश्रा, रमेश कुमार श्रीवास्तव , बबलू जी, राजन कुशवाहा,पीयुष आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here