फ्रांस ह़ुकूमत फौरन मैगज़ीन चार्ली एब्डो पर पाबन्दी लगाए :- मौलाना ज़ियाउल मुस्तफा निज़ामी
आर पी पी न्यूज़ -संतकबीरनगर-पश्चमी देशो की ह़ुज़ूर नबी करीम सल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में आये दिन गुस्ताखी जारी है अभी कुछ दिनों पहले फ्रांसीसी साप्ताहिक पत्रिका चार्ली एब्डू ने ह़ुज़ूर नबी रह़मत सल्लाहो अलैहि वसल्लम का ख़ाका प्रकाशित किया है जिससे मुस्लिम ह़ल्क़ों में सख़्त नाराज़गी पाई जा रही है –
इस से पहले फ्रांस ने 2011 में भी नबी करीम सल्लाहो अलैहि वसल्लम का ख़ाक़ा बनाया था जिस से पूरी मुस्लिम दुनिया में सख़्त नाराज़गी पैदा हो गई थी- नतीजा में 7 जनवरी 2015 में उस अख़बार के दफ्तर मे ह़म्ला भी हुआ था जिस में बारह लोग मारे गए और पैरिस में भी इस तरह़ की घटनाएं हूयी थीं उस अख़बार के ज़िम्मादारान ने सबक़ ना लेते हुए फिर पूरी दुनिया को आग में झोंकने की कोशिश की है और पहले की तरह़ फिर एक मर्तबा अख़बार ने अपनी ख़बास़त का मुज़ाहरा करते हुए ख़ाका प्रकाशित करने का एलान किया है जिस से मुसलमानों में शदीद बेचैनी है चार्ली अख़बार के इस नफरत भरे ऐलान पर आल इन्डिया बज़्मे निज़ामी ने अपने दफ्तर में ओल्माए कराम की मीटिंग की l इस मौके पर मौलाना जियाउल मुस्तफा निज़ामी जनरल सिक्रेरट्री आल इन्डिया बज़्मे निज़ामी ने कहा कि चार्ली एब्डू ने सिर्फ नफरत फैलाने की गर्ज़ से मुसलमानों के मज़हबी जज़्बात को भड़काने की कोशिश की है- मुसलमान अपने पैग़म्बर सल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं कर सकता l मौलाना निज़ामी ने कहा कि पश्चमी देश जिसे इज़हारे राय की आज़ादी क़रार देते हैं हम ऐसी आज़ादी पर हज़ारो बार लअनत भेजते हैं जो इज़हारे राय के नाम पर मुसलमानो के मज़हबी जज़बात को मजरूह़ करते हैं l निज़ामी साह़ब ने मज़ीद कहा कि फ्रांस हुकूमत फौरन इस अख़बार पर पाबन्दी लगाए वर्ना पूरी दुनिया के मुसलमान फ्रांस के ख़िलाफ खड़े हो जायेंगे और फ्रांस के दूतावास का घिराव भी करेंगे आख़िर में उन्होंने मुस्लिम मुल्कों के लीडरों से अपील करते हुए कहा कि वह फ्रांस की इस ह़रकत पर ख़ामूश ना बैठें बल्कि फ्रांस के राष्टपति को वाजेह पैग़ाम दें कि अगर उक्त अख़बार की ख़बास़त नहीं रोकी गई तो मुस्लिम देश फ्रांस से सारे तअल्लूक़ात ख़त्म कर देंगे – मज़ीद उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मुत़ालबा करते हैं कि वह अपने मुल्क के मुसलमानों के मज़हबी जज़बात को देखते हुए वहाँ की ह़ुकूमत से बात करे अगर भारत सरकार यह पैग़ाम फ्रांस की ह़ुकूमत को दे तो यह भारतीय मुसलमानों के लिए ख़ुशी की बात होगी-
मौलाना मुह़म्मद सईद निज़ामी ने कहा कि फ्रांस की नफरत अंगेज़ी क़रीब एक स़दी से जारी है अख़बारात के ज़रिया तौहीने रिसालत करना फ्रांसीसियों के नज़दीक सब से आसान आज़ादी इज़हारे राये के नाम पर तशद्दुद पैदा करना नफरत फैलाना है जिस की हम घोर निंदा करते हैं-
मौलाना स़नाउल मुस्तफा निज़ामी ने कहा कि मुसलमानों का जीना मरना सब आक़ाये करीम के लिए है यहूद व नस़ारा एक ज़माने से मुसलमानों के पैग़म्बर सल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान गुस्ताखी करते रहे है आज ज़रूरत है कि मुसलमान अपने नबी पर हो रहे ह़म्ले को रोकने में अह़म किरदार अदा करें-
मौलाना मुह़म्मद त़ाहिर मिस्बाह़ी ने अपने ब्यान में कहा कि फ्रांस के राष्टपति ने जिस त़रह़ से अपने लबनान दौरे पर इस मुआमले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है जिससे हमें अन्दाज़ा होता है कि उस अख़बार की पुश्त पनाही वहाँ की ह़ुकूमत कर रही है लेहाज़ा मुस्लिम मुल्कों के लीडर फौरी त़ौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति से राब्त़ा करें और इस सिलसिले मे उनसे दोबारा ब्यान दिलवायें वरना नफरत के सौदागर आये दिन नबी रह़मत सल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी या ख़ाके प्रकाशित करते रहेंगे हमें फैरी त़ौर पर रोक थाम के लिये कोशिश करने की ज़रूरत है