नकब व ताला काटकर तीन घरों में लाखों की चोरी

आर पी पी न्यूज़- शिकारपुर, महराजगंज: सदर तहसील के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में बीती 9/10 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे अज्ञात चोरों द्वारा एक घर मे नकब काटकर तथा दो घरों का ताला काटकर लाखों के जेवर,कपड़े,बर्तन,जरूरी कागजात एवं नकदी की चोरी कर लिए जाने का मामला गुरुवार की सुबह प्रकाश में आया है। चोरी की पहली घटना एक मांगलिक कार्यक्रम में गोरखपुर गई बरसाती देवी के यहां घटित हुई। जिनके घर को सुनसान पाकर चोरों ने सामने लगे दरवाजे का ताला काटकर घर को खूब खंगाला और घर में रखे सोने व चांदी के तीन थान जेवर,सात जोड़ी कीमती कपड़े ,बर्तन तथा छः हजार नकदी को साथ लेते गए। दूसरी चोरी की घटना पड़ोस के विजय प्रजापति के घर हुई। विजय भी अपने पूरे परिवार सहित अपने ससुराल सोहरौना तिवारी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इनके भी घर का ताला काटकर चोरों ने खूब खंगाला और घर में रखे एक सोने के मंगलसूत्र व एक सोने की बाली,बर्तन,चार जोड़ी कीमती साड़ी ,चार हजार की नकदी तथा लगभग तीन हजार रुपए से भरा बच्चे का एक गोलक उठा ले गए। चोरी की तीसरी वारदात इसी इलाके में चंद्रशेखर के घर नकब काटकर हुई। जिसमें चोर भटक कर किचन में चले गए। इसी बीच गृह स्वामिनी जाग उठी और जोर-जोर से चिल्ला पड़ी। स्थिति की नजाकत भांप चोर भाग खड़े हुए। पीड़ितों ने चोरी की इस घटना की सूचना घुघली थाने को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here