धूम धाम से मनाया जा रहा सूर्य अर्घ का छठ ब्रत

आर पी पी न्यूज़- शिकारपुर,महराजगंज: भारतीय परंम्परा से जुटा सूर्य अर्घ का छष्टि ब्रत का प्रचलन जोरो पर नजर आ रहा है। सदर क्षेत्र अंतर्गत दरौली,शिकारपुर, बल्लो खास, भिस्वां, अगया, सेमरा राजा व अन्य ग्राम सभाओं में शांति से इस पर्व को मनाया जा रहा। यह पर्व पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए किया जाता है। इस व्रत में औरते भगवान सूर्य की आराधना करती है। जिससे उन्हें सुखी जीवन की अनुभूति होती है। इस ब्रत को सर्व प्रथम प्रियंवदा ने पुत्र रत्न प्राप्त करने के लिए इस ब्रत को रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here