देश भर में कोरोनावायरस को लेकर चिंता बढ़ी, अब तक 29 मरीजों की हुई पुष्टि

1
117

       आज भारत में कोरोनावायरस को लेकर अचानक से चिंता बढ़ती जा रही है। बीते तीन दिनों में ही कई केस सामने आ चुके हैं। तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने होली मिलन समारोह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में जाने से साफ इंकार कर दिया और लोगो को ऐसे कार्यक्रमों में जाने से परहेज के लिए अपील भी किया है। आपको बता दें कि देश में कोरोनवायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच गई है।

केंद्र सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि आम लोगों में भी इसे लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है। देश में स्कूल से लेकर बाजार तक में हर कोई मास्क पहनकर घूम रहा है। लोग सार्वजनिक स्थलों पर जाने के दौरान काफी सतर्कता बरत रहे हैं। दवा की दुकानों पर मास्क व हैंड सेनेटाइजर खरीदने वालों की भीड़ भी बढ़ गई है। आइए तस्वीरों में देखें कि कोरोनावायरस को लेकर देशभर में बुधवार को क्या स्थिति रही। 

1 COMMENT

  1. What’ѕ Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I hаve discovered It positively
    helpful and it has helped me out loaⅾs. I’m hoping to
    give a contribution & aid different customerѕ like its ɑided me.
    Great job.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here