आर पी पी न्यूज़- कानपुर,उत्तर प्रदेश: प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भदरस गांव में दिवाली की शाम से घर से लापता छह वर्षीय मासूम का क्षत-विक्षत निर्वस्त्र शव मिला। बच्ची का पेट फाड़कर दिल व फेफड़े आदि अंग निकाले गए हैं।
सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस व डाॅग स्क्वाॅयड ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मासूम का शव मिलने की जानकारी से गांव में दहशत का माहौल है। भदरस निवासी करन कुरील ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे पड़ोस का ही एक किशोर उसकी सात वर्षीय बच्ची श्रेया को पटाखा दिलाने के बहाने साथ ले गया था।
पीड़िता के पिता के अनुसार इसके बाद से बेटी श्रेया लापता थी। रविवार सुबह उसका क्षत विक्षत शव गन्नू बाबू के खेत में पड़ा मिला। बच्ची का निर्दयता के साथ गला काटने के साथ ही पेट फाड़ कर फेफड़ा व दिल आदि निकाला गया है। वहीं बच्ची के पैरों में रंग भी लगा है।
Outstanding story there. What happened after?
Good luck!
My brother recommended I may like this website.
He was entirely right. This post truly made my day.
You can not believe simply how so much time I had spent for this info!
Thanks!