आर पी पी न्यूज:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा निवासी नरसिंह चौहान उम्र लगभग 38 वर्ष जो लगभग एक सप्ताह पूर्व दिल्ली कमाने गया था रविवार को दिल्ली में ही मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी जिसका शव सोमवार को मिठौरा स्थित घर पर पहुंचा तो घर मे कोहराम मच गया । गांव के पास में स्थित लंगड़ी घाट पर मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया । मृतक के दो बच्चे है जिसमे एक 10 वर्ष की बेटी व 8 वर्ष का बेटा है । मृतक के परिवार में रविवार से ही रोना पिटना पड़ा था ।
उल्लेखनीय है कि पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा निवासी नरसिंह रोजी रोटी के लिए घर परिवार छोड़ कर अभी एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली कमाने गए थे । लेकिन ईश्वर को तो कुछ और ही मंजूर था । दिल्ली से कमा कर वापस आने के बजाए उसकी लाश जब घर पे पहुँचा तो समूचा गांव गमगीन हो गया ।
बच्चो का छीन गया सहारा
ग्राम सभा मिठौरा निवासी बाहर कमाने गए एक युवक की दुर्घटना में मौत हो जाने से मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए । कैसे होगा बच्चों का पालन कौन चलाएगा खर्च यह सोंच कर आस पास के लोगों का मन दहल जा रहा था । नरसिंह परिवार का सहारा था उसके सिवा परिवार का बोझ उठाने वाला और कोई नही है । पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी जब दहाड़ मार मार कर रोने लगी तो मृतक के दोनों बच्चे भी अपनी मां को चिपक कर रोने लगे जिसे देख सबकी आंखे धबढबा गयीं ।