आर पी पी न्यूज़: पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा निवासी नरसिंह चौहान उम्र लगभग 38 वर्षीय एक सप्ताह पूर्व बाहर कमाने गये युवक की रविवार को मार्ग दुर्घटना में मौत होने की सूचना परिजनों को मिली सूचना मिलते ही कोहराम मच गया ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर का इकलौता पुत्र था । मृतक के एक पुत्र 8 वर्ष व एक लड़की है जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष बताई जा रही है । अपने बाल बच्चों के लिए घर छोड़ कर दिल्ली कमाने गए थे अभी सप्ताह भर ही हुआ होगा कि राबिवार को दिल्ली में ही मार्ग दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है । मृतक के परिजनों ने बताया कि शव लेकर लोग घर पे आ रहे हैं । मामले की सूचना पाकर आस – पास के लोग मृतक के घर काफी संख्या में पहुंच कर ढाढस बधा रहे हैं ।