दिल्ली-एनसीआर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
217

RPP NEWS(नई दिल्ली) दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि आज के भूकंप की तीव्रता रविवार जितनी नहीं लगती है। बता दें दिल्ली-एनसीआर रविवार शाम को भी 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

दिल्ली रविवार शाम को भी आया था भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम करीब 5:45 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता महज 3.5 थी, लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इसका केंद्र पूर्वी दिल्ली में था। इधर, धरती के अचानक कंपकंपाने से लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोग बाहर की ओर भागे। इस दौरान जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप शाम करीब 5:45 बजे आया। इसकी गहराई करीब 8 किमी थी। तीव्रता कम होने से कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन इससे घरों की कुर्सियां व पंखे हिलने लगे। अचानक झटका लगने से करीब 19 दिन में घरों में कैद आम लोग बाहर आ गए। हालांकि माजरा समझने के बाद वे थोड़ी देर बाद ही वापस अपने घरों में लौट गए।

विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी कम तीव्रता के भूकंप के बाद दोबारा कोई झटका लगने की आशंका दूर-दूर तक नहीं है। भूकंप विज्ञानी अरुण भगत के मुताबिक, झटका अमूमन 17 मीटर से ऊंची इमारत में रहने वालों ने महसूस किया है। दिल्ली सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग समेत केंद्र सरकार को इसकी विस्तार से जानकारी देनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here