दमोह जिले का पहला आदिवासी युवा पत्रकार, नारद पत्रकार सम्मान से हुए सम्मानित

आर पी पी न्यूज़- दमोह,मध्य प्रदेश:लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता के सम्मान में मित्रगण सेवा समिति दमोह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारों का सम्मान स्थानीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम के अतिथि एडवोकेट पीतम सिंह लोधी जिला अध्यक्ष भाजपा और मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष श्री अजय टंडन और महिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गरिमा त्रिपाठी जी और जिला व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय यादव की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दमोह नगर के सभी वरिष्ठ और युवा पत्रकार जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया से संबंध रखते हैं वह सभी पत्रकार बन्धु सम्मानित हुए और मुख्य बात यह है कि इस कार्यक्रम में एक ऐसे युवा जो कि सबके लिए काबिले तारीफ है और एक खुद मिसाल पेश है क्योंकि वह ऐसे ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर के आए हैं तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत समदई के अंतर्गत आने वाला गांव सिमरया टोला है जिनके गांव में आज भी ना तो सड़क है और ना आने जाने के लिए कोई साधन नहीं है उन्होंने अनिवार्य शिक्षा 10 तक तो बिना बिजली के अंधेरे रातों में की है और उच्च शिक्षा के लिए दमोह शहर आ गए थे येसे गांव से निकलकर उन्हें दमोह नगर में ही पढ़ाई की और यही से उन्होंने 2016 से पत्रकारिता का सफर शुरू किया। यह अपने लचीले व्यवहार और मधुर वाणी और व्यवहार कुशल सीधे स्वभाव से जाने पहचाने जाते हैं ऐसे दमोह के युवा पत्रकार जो आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं जो कि गोंड समाज महासभा जिला कमेटी में जिला मीडिया प्रभारी का प्रभाव का दायित्व निभा रहे हैं। और साथ ही साथ बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन युवा जन कल्याण समिति दमोह में नगर उपाध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें इस दमोह जिला में प्रथम और पहले व्यक्ति हैं जो आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे हैं और वह अपने दैनिक समाचार पत्र गोंडवाना समाचार पत्र के माध्यम से वह हमेशा अपने समाज हित में कार्य करते हैं और देश सेवा में लगे हुए हैं जो कि एक साथ वो अपनी पढ़ाई और दूसरी ओर समाज सेवा और देशभक्ति की जुनून रखते हुए भी वह गोंडवाना समाचार पत्र सिवनी जिले से प्रकाशित होता है और वही उनका दूसरा समाचार पत्र लोक संवेदना दस्तक जो इंदौर देवास से प्रकाशित होता है वह अपने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों में समाज सेवा की भाव की अलख जगाते हैं उन्हें उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित हुए हैं उन्हें बहुत खुशी का दिन है और उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उनके चहेतों ने उनके साथियों ने हजारों की तादात में बधाइयां प्रेषित की हैं
युवा पत्रकार कुंवर सुनील शाह ठाकुर ने बताया है कि आज मेरा जन्मदिन है। बहुत ही ज्यादा खुश हूं और यह मेरे लिए हर पल यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार के रूप में दो-तीन सालों से काम कर रहा हूं परंतु इस वर्ष हमारे जन्मदिन के अवसर पर ही मुझे सम्मानित,पुरस्कृत किया यह सम्मान बहुत ही खुशी और गर्व की बात है यह खुशी और श्रेय हम अपने आदरणीय बड़ेभाई साब तिरूमाल अनरत सिंह ऐडाली जी को इसका श्रेय देना चाहता हूं। उन्हीं के मार्गदर्शन में समाज सेवा रूचि और सेवा भाव की भावना हमारे अंदर जुनून बनकर उभरी। हमारे बड़े भाई एक बड़े भाई ही नहीं बल्कि वह हमारे गुरु और मार्गदर्शक के साथ साथ अच्छे और सच्चे मित्र भी हैं और हमेशा रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here