थाने पर बैठ कर निपटा दी जांच , मौके पर नही गए जांच अधिकारी , संदेह में जांच

0
359

आर पी पी न्यूज़: पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन

पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा चुनवटियाँ के कोटेदार द्वारा कोटे के राशन को शुक्रवार को दिन में ही बेचने का प्रयास किया लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने कोटेदार को राशन बेचते समय ही दबोच लिया और पुलिस को बुला कर राशन गाड़ी व ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन मौके से कोटेदार फरार हो गया । मामले की शिकायत एसडीएम सदर से की गयी तो उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल सम्बन्धित विभाग को मौके पर पहुंच जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया ।
बड़ी रोचक बात तो यह रही कि जांच अधिकारी तो आए जरूर लेकिन पनियरा थाने पर ही बैठ कर जांच को निपटा दिया । जांच करने वह मौके पर गए ही नहीं उल्टे ही जो आरोपी कोटेदार था उसी को थाने पर बुला कर जांच निपटा दिए ।
थाने पर जांच निपटा डाला लेकिन शिकायत कर्ताओं को भनक तक नही लगी कि जांच भी हो रही है । आखिर यह कैसी जांच ? जिस जांच में शिकायतकर्ता को बुलाया ही नही गया । यह तो सीधे सीधे गोलमाल लग रहा है चर्चा तो यहां तक हो रही है कि जांच अधिकारी को मैनेज कर लिया गया था । पनियरा थाने पर बैठ कर जांच होने की भनक जब शिकायतकर्ताओं को हुई तो भाग कर थाने पहुंचे और आरोपी कोटेदार के खिलाफ राशन बेचे जाने का साक्ष्य देने की बात कही फिर भी जांच अधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ कोई साक्ष्य लेना उचित नही समझा और मामले को इधर उधर घुमाते हुए अपने हिसाब से जांच को निपटा दिया । शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मामले को यदि जांच के नाम पर कार्यवाही में देरी की गयी तो जांच अधिकारी के खिलाफ उच्च अधिकारियों तक मामले को ले जाया जाएगा । फिर कोटेदार और जांच अधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here