थर्मल स्कैनर से किया गया चेक:मास्क हुआ वितरण

0
107

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

फरेंदा क्षेत्र के सेखुई गांव में आज प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस राकेश गुप्ता ने पूरे गाँव के लगभग पाँच सौ लोगों के घर-घर जाकर थर्मल स्कैनर से चेक किया और मास्क का वितरण भी किया साथ ही मनरेगा में काम कर रहे लोगों को भी मास्क और थर्मल स्कैनर से चेक किया गया तथा लोगों को कोरोंना वायरस (कोविड19) से बचाव का उपाय बताया गया।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि जब भी किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर जाएं मास्क का प्रयोग जरूर करें। बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलें, शारीरिक दूरी बनाएं, गर्म पानी पिए , हाथ को धोएं और अगर थोड़ी भी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और जो लोग बाहर से आ रहे हैं वो सख़्ती से नियमों का पालन करें और घर में आइसोलेसन में रहें । उन्होंने बताया कि लगातार ये काम हर गाँवों में किया जाएगा क्योंकि मेरे द्वारा एक लाख लोगों को मास्क वितरण किया जाएगा और लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। आज इसी क्रम में क़रीब दस हज़ार मास्क का वितरण कराया गया है।राकेश कुमार गुप्ता
अध्यक्ष महानगंज जन कल्याण सेवा संस्थान
प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस
एमडी आर के मोटर्स बुलेट शोरूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here