ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चुराये पच्चासो हजार के गहने

आर पी पी न्यूज: महराजगंज घुघली थाना अंतर्गत पकड़ी सिसवा ग्राम सभा मे बिगत रात बेचन श्रीवास्तव पुत्र स्व.गंगा लाल के घर के दो मंजिले पर चढ़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 50,000 के गहनों को लूट ले गए।प्राप्त खबर के अनुसार थाना क्षेत्र घुघली अन्तर्गत पकड़ी सिसवा में वेचन लाल के घर कप सुनसान देखकर अज्ञात चोरो ने घर के पुत्र बधु के गहनों लूट लिए।जबकि बेचन लाल के घर की महिला बीमार होने की बजह से गृह स्वामी व परिजन महराजगंज दवा कराने गए थे।वहां डॉक्टर मरीज को गोरखपुर रेफर कर दिया,मरीज को गृह स्वामी गोरखपुर भर्ती करा कर इलाज करा रहे थे ।घर सुनसान देख चोरो ने छत के ऊपर चढ़कर पुत्र बधु के समस्त गहनों को लूट लिए।गृह स्वामी अपने निकट थाने में जरिये प्रार्थना पत्र से अवगत कराया।अब पुलिस चोरो के ढूढ़ निकलने के सुराग में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here