आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
परसामलिक थाना क्षेत्र में हो रहे व्यापक तस्करी को रोक पाना अब स्थानीय प्रशासन एवं सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बहुत बड़ा संघर्ष सा बन चुका है। जहां आए दिन तस्कर इस कदर बेलगाम हो चुके हैं कि किसी पर धावा कर सकते हैं। ऐसा ही एक मामला उपरोक्त थाना क्षेत्र के रेहरा से आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात क्षेत्र के रेहरा गांव में तस्करी के जरिए लाए गए पाकिस्तानी छुहारा को गस्त कर रहे एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा था। जिसकी सूचना जवानों ने अपने कैंप कार्यालय भगवानपुर को दिया गया। मौके पर पहुंची भगवानपुर टीम ने जैसे ही पकड़े गए माल को गिरफ्त में लेना चाहा तभी गांव के ही तस्करों ने एसएसबी जवानों पर ईंट पत्थर से धावा बोल दिया। जिससे मौके पर नर्वदेश्वर सहित दो जवान घायल हो गए तथा गाड़ी का अगला शीशा भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। था वहीं
इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया की रविवार की सुबह मामला थाने आया था जिसमे एस एस बी की तहरीर पर 25 अज्ञात लोगों पर धारा 332, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है और पकडे गये सभी समान को कस्टम विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।