तस्करी के आरोप में एसएसबी के जवान ने महिला को दौड़ा कर पीटा, हंगामा।।

0
156

आर. पी.पी. न्यूज़:संवाददाता चन्द्रेश कुमार की रिपोर्ट।

सोनौली कस्टम कार्यालय के सामने एक महिला को तस्करी के आरोप एसएसबी की एक महिला सिपाही ने दौड़ाकर डंडे से पिटाई कर दी। यह देख नेपाली महिला के समर्थन में सोनौली के व्यापारी भी आ गए। सोनौली पुलिस चौकी पर पहुंच एसएसबी की महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार, सोनौली कोतवाली के एसओ आशुतोष सिंह, एसएसबी के सहायक सेनानायक अनीश के. राव फोर्स के साथ नोमेंस लैंड पर पहुंच गए। पुलिस चौकी पर पीड़ित महिला संग व्यपारियों की बैठक हुई। इसमें आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि महिला का पकड़ा गया माल वापस किया जाएगा। जांच कर महिला जवान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद व्यापारी माने और हंगामा समाप्त हुआ।
महिला एसएसबी सिपाही के खिलाफ जांच का आदेश व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायवाल ने कहा सरेआम किसी को मारने का अधिकार नही है। एसएसबी को लगता है वह तस्कर है तो सामान रख लेते। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा पर एसएसबी आम नागरिकों के संग भी इस तरह का बर्ताव करती है। नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने कहा इस तरह की घटना से नेपाल में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बाजार कोरोना के कारण संकट में है। उस पर इस तरह की घटना से और बुरा असर पड़ेगा। इस मौके पर बबलू सिंह, सोनू गुप्ता, विजय रौनियार, रामानंद रौनियार, भोला शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here