पचास हजार का लालच देकर सैकड़ों महिलाओं को ठगा
माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के नाम पर हुई ठगी
मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है : एसओ
पनियरा ( महराजगंज ) आर पी पी न्यूज़: संवाददाता सद्दाम हुसैन।
पचास हजार बीमा का लालच देकर ढगों के गिरोह ने पनियरा क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों में लगभग सैकड़ों महिलाओं को ठगी का शिकार बना कर खोले गए कार्यालय में ताला लगा कर फरार हो गए । ठगी के शिकार हुई महिलाएँ अब कई दिनों से घर के परिजनों को साथ लेकर उक्त कार्यालय पहुंच कर ठगी करने वाले गिरोह का इंतजार करने के साथ ही साथ थाने का भी चक्कर लगा रही हैं लेकिन ठगी करने वाले गिरोह का कहीं अता पता नहीं चल रहा है । माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी के नाम पर ठगी करने का आरोप ठगी की शिकार हुई महिलाएँ लगा रही है ।
मामले के बावत मिली जानकारी के अनुसार दो सप्ताह से ब्लाक के विभिन्न गांवों में घूम कर पांच युवकों के समूह ने 1450 रुपए जमा कर 50 हजार रूपए मिलने का झांसा देकर लगभग चार सौ महिलाओं से छः लाख रुपया लेकर आफिस बंद कर चम्पत हो गये। ठगी की शिकार महिलाएं अब कम्पनी के आफिस व थाने का चक्कर लगा रही हैं। ठगों ने यह कह कर की योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है पुरूषों के लिए नहीं, महिलाओं को ही शिकार बनाया।
ठगी की शिकार हुई शीतलपुर के साधु टोला निवासी अनीता पत्नी श्याम, शान्ति पत्नी रामअशीष,संगीता पत्नी अप्पू पटेल, शीला पत्नी रामदयाल, नर्मदा,सुमन पत्नी कैलाश, अडबडहवां की राम सती पत्नी बसंत, रंभा पत्नी चंद्रभान, संगीता पत्नी चंद्रेश ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 5 लोग गांव में घूमकर 1450 रुपए लेकर फार्म भरा और कहा कि 50000 प्रति लोगों को मिलेगा। इन लोगों ने फार्म भर कर 1450 रूपया दे दिया। और ₹50000 का मिलने का इंतजार करने लगे इधर पैसा बटोरने के बाद पांचों युवक पनियरा कस्बे के बसडीला में स्थित ऑफिस को बंद कर फरार हो गए अब यह लोग 4 दिनों से ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।
ठगों ने क्षेत्र के शीतलपुर, महुहरिया, बैंदा, बडहरा लाला, सुचितपुर बघौना, जर्दी, हेमछापर, हरिराम पुर, बरगदवा, बड़वार, बसडीला, गिरगिटियां, मौलागंज, जंगल बड़हरा आदि गांवों की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया। इस बावत थानाध्यक्ष पनियरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।