आर. पी.पी. न्यूज़:
वरिष्ठ संवाददाता रिजवानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।
महराजगंज। थाना क्षेत्र श्याम देउरवां के अंतर्गत ग्राम बसहिया बुजुर्ग निवासी राजदेव कन्नौजिया अपने निजी कार्य से अमावां चौराहे पर आए हुए थे इसी बीच वह अपनी साइकिल से सड़क पार कर रहे थे कि श्याम देउरवां की तरफ से आरहे एक टेम्पू ने उन्हें ठोकर मार दी जिस से उन के सर में गम्भीर चोट लग गई और वह सड़क पर गिर गए,टेम्पू चालक मानवता दिखाते हुए घायल ब्यक्ति को उपचार हेतु परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख कर मेडिकल कालेज रेफर करदिया जहाँ उपचार के दौरान उन की मौत होगई।