जिलाधिकारी ने किया सोनौली क्षेत्र का भ्रमण:नेपाली नागरिकों को मिल रही सुविधाओं सहित लिया जायजा

0
162

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

महराजगंज, 9 मई/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने आज सोनौली क्षेत्र का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा आदर्श नगर पंचायत सोनौली एवं बस स्टैंड सुनौली का निरीक्षण किया तथा विभिन्न जनपदों से आए नेपाली नागरिकों से भेंट कर उनको मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की । इसके पश्चात जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नौतनवा /आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों/आश्रय स्थलों में रुकने वाले लोगो के लिए भोजन आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए । इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here