जिलाधिकारी को ट्वीट कर किया कार्यवाही की मांग

0
251


आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

भिटौली,महाराजगंज
कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी अंतर्गत भिटौली निवासी छोटेलाल पुत्र रामभरोस ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की। छोटेलाल ने बताया कि मैं भिटौली में चाय की दुकान चलाता हु जो लॉक डाउन के कारण अभी दुकानें बंद चल रही हैं जबकि मेरे दुकान के बगल में ही मैं अपने परिवार जिसमें 7 लोग महिला व पुरुष मिलाकर एक झोपड़ी में रहते हैं आज दिनांक 22अप्रैल 2020 को सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब में मैं अपने परिवार के साथ घर में बैठकर टीवी देख रहा था कि अचानक भिटौली चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ आये और बिना कुछ बोले घर में घुस गए घर में घुसते ही भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिए मैं जब उनसे पूछा कि साहब क्या बात है तो उन्होंने बिना कुछ कहे मेरे बड़े भाई राजेश्वर पुत्र रामभरोस को भिटौली पुलिस चौकी पर ले जाकर बैठा दिए जब गांव के संभ्रांत व्यक्ति चौकी पर गए तब जाकर मेरे भाई को वापस घर जाने दिए इससे पूर्व भी चार बार मेरे घर में घुसकर इसी तरीके से चौकी इंचार्ज मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान कर रहे हैं और मुझे बेइज्जत कर रहे हैं जबकि उसी घर में मेरी बेटी व पत्नी भी रहती हैं जिनका तनिक भी लिहाज नहीं करते हैं उन्हीं के सामने भद्दी-भद्दी गालियां देने लगते हैं जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here