जाति धर्म को तोड़ कर एक दूजे के हुए प्रेमी – प्रेमिका , परिजनों ने दिया आशिर्वाद

0
277

आर.पी.पी. न्यूज :

पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।

जाति धर्म को छोड़ एक दूजे के हुए प्रेमी – प्रेमिका , परिजनों ने दिया आशिर्वाद । किसी ने सच ही कहा है प्यार में इंसान कुछ नहीं देखता प्यार सच्चा हो तो जमाना भी झुकता है । ठीक इसी तरह शुक्रवार को पनियरा क्षेत्र के एक गांव में हुआ । दो समुदाय के प्रेमी – प्रेमिका ने परिजनों की सहमति से एक मन्दिर में शादी रचाई ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कमासिन खुर्द के राम जानकी मंदिर में अलग अलग समुदाय के युवक युवती ने शादी रचाई । परिजन इस शादी के माध्यम से देश मे अमन शांति का एक संदेश देना चाहते है । काफी दिनों से युवक व युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था । कमसिन खुर्द के रामजानकी मंदिर पर अलग अलग समुदाय के युवक युवती की शादी करने की खबर लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए । इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन खुर्द की युवती व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा खुर्द के युवक ने मंदिर में शादी रचाई । बताया जा रहा है युवक युवती के गांव में किसी टेंट हाउस में काम करता था जो उसी गांव के एक मुस्लिम समुदाय की लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जिसके सम्बन्ध में दोनों युवक युवती के परिजनों ने जाति पाति के भेद भाव को मिटा कर भाईचारे के साथ मिलकर रहने का संदेश दिया । इस दौरान परिजनों के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here