जमीनी विवाद : युवक पर हुआ जानलेवा हमला , गम्भीर

0
184

आर0 पी0 पी0 न्यूज़:

पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट ।

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा टोला नबीगंज निवासी २२ वर्षीय शिवधर उर्फ छोटू पर १०-11 की रात गांव ही के कुछ लोग जमीनी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर मे चल रहा है ।
उल्लेखनीय है कि शिवधर उर्फ छोटू पुत्र राजमन मौर्य रोज की भांति खाना खाकर घर पर सो रहा था कि गांव ही के दो लडके उसे बुला कर घर से बाहर एक पुलिया पर ले गये जहाँ पहले से ही घात लगा खर बैठे अनिल पुत्र अच्छेलाल ,पूजा पुत्री अच्छेलाल व अनील की मां ने छोटू पर हसीया से वार कर दिया ।शोर गुल सुनकर जब गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो वह लोग छोड़ खर भाग गये।लगो ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया परिजन उसकी हलत गंभीर देख फौरन एंमबुलेसं बुला खर इलाज के लिए पनियरा ले गये जहां डाक्टरों उसकी हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।परिजनो के मुताबिक छोटू को सीने व पोता सहित कयी जगहो पर गंभीर चोटें आयी हैं और खतरे से बाहर है इस संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान यादव ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here