आर पी पी न्यूज़ :सवांददाता रिज़वानुल्लाह खान – महराजगंज। ग्राम सभा श्यामदेउरवां में रविवार को दो पक्षों के बीच एक ज़मीन को लेकर मार पीट हुई थी जिस में दोनों तरफ के लोगों को गम्भीर चोटें आई थीं उस में से एक ब्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने लाश को कब्ज़ा में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां में राम नरेश पुत्र बर्फीलाल व राम प्रवेश दुबे पुत्र अद्द्या दुबे के बीच एक ज़मीन को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था जिस को लेकर पहले भी कई बार दोनों में मार पीट हो चुकी थी ,बीते रविवार को उसी ज़मीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ और कई लोग घायल हुए ,जिन्हें इलाज हेतु स्थानी स्वाथ्य केंद्र पर ले जाया गया उस में गम्भीर रूप से घायल ब्यक्ति को डॉक्टरों ने महराज गंज अस्पताल रेफर करदिया जहां इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल रामनरेश (72)पुत्र बर्फिलाल की आज मौत हो गई ,श्यामदेउरवां पुलिस ने लाश को कब्ज़ा में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है,इस मामले में पहले ही दोनों पक्षो की तहरीर पर एन सी आर दर्ज किया गया था,
