जनता मजलिस ली तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है ,सरवर खान

0
261

आर. पी .पी. न्यूज:वरिष्ठ सवांददाता रिजवानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।

परतावल महराजगंज। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारियों की एक बैठक आज जिला कार्यालय रमपुरवा में हुई जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरवर खान ने कहा प्रदेश के गरीब, मजलूम,दलित, मुसलमान मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ एक उम्मीद की नजर से देख रहै हैं हमें उनकी उम्मीद को और मजबूत करना है, उन्होंने कहा कि आप लोग जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में लग जाइए, जिला संगठन मंत्री ज़ाकिर अली ने कहा कि आज के दौर में मजलिस पूरे उत्तर प्रदेश में गरीब मजलूमों की एक आवाज बनकर उभर रही हैं और अब हमें गुलामी को छोड़कर हक़ और बराबरी के लिए आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन को मजबूत करना होगा,
इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने अन्य पार्टी को छोड़ कर मजलिस का दामन थामा,
राजेन्द्र भारती ने बसपा छोड़कर अपने सैकड़ो समर्थकों से साथ मजलिस की सदस्य्ता ली, मोहम्मदीन सपा को छोड़कर अपने समर्थकों के साथ मजलिस में शामिल हुए, राजेंद्र भारती को सिसवां विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया गया,
मोहम्मदीन को सदर विधानसभा का महासचिव नियुक्त किया गया,
गुड़िया खातून को सदर विधानसभा सचिव महिला विंग
जन्नतन निशा को सदर विधानसभा का सचिव महिला विंग
रिजाउल मुस्तफा को मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया,
इस मौके पर जिला महासचिव इकबाल अहमद, जिला संगठन मंत्री ज़ाकिर अली,सदर विधानसभा अध्यक्ष शफी मोहम्मद, सदर विधानसभा अध्यक्ष महिला विंग शशिकला भारती, शोसल मीडिया प्रभारी सदरे आलम खान, महबुब आलम, आरिफ खान वसी अहमद, शहाबुद्दीन,निज़ाम, रमज़ान, इरशाद, अरमान जितेंद्र गौतम, सुग्रीव भारती, दिलीप प्रसाद,व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here