आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
सिसवा मुंशी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह सात बजे एक हीरन जंगल से भटक कर सिसवा मुंशी गांव की तरफ आ गया । आपको बताते चलें कि सिसवां मुंशी क्षेत्र में इस समय कुत्तों का आतंक बढ़ गया है कुछ दिन पहले एक मासूम बच्चे के ऊपर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था और उस बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। आज सुबह फिर हिरन को भागता देख उसके ऊपर कुछ कुत्तों की नजर पड़ी कुत्ते उसको दौड़ाने लगे कुत्तों को आता देख हिरन जान बचाकर भागने लगा लेकिन कुत्तों ने भी उसे घेरकर हमला बोल दिया। कुत्तों से घिरा हिरन अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगा लेकिन तभी कुछ ग्रामीणों की नजर कुत्तों से घिरे हिरन के ऊपर पड़ी उन्होंने दौड़कर कर हिरन को बचाया और कुत्तों को वहां से भगाया उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान उमाकांत चौधरी को दिया मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना सिसवां मुंशी चौकी प्रभारी तुलसीराम यादव को दी चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हिरन को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ रेंज कार्यालय पनियरा ले गयी जहां उसका इलाज कर पुनः जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
