छठ पर्व, शांति भंग की आशंका में 162 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही

आर पी पी न्यूज़-वरिष्ठ संवाददाता रिज़वानुल्लाह खान- परतावल,महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय राज सिंह ने छठ पर्व को देखते क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के मद्दे नज़र 162 लोगों के विरुद्ध शांति भंग की धारा में 107/116 के अंर्तगत कार्यवाही की है,इस में सब से अधिक लोग परसा खुर्द गांव के हैं जहां 56 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हुई है,पकड़ी दीक्षित में 19, बड़हर बरईपार में 24 ,लक्ष्मी पुर जरलहिया में 12 बलुआ में 9 पुरैना में 11 और बैजौली में 15 लोगों पर शांति भंग की आशंका में कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here