आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा
विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने शुक्रवार को पनियरा में स्थित दो विद्यालयों का निरीक्षण किया ।
पनियरा थाने के इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले जवानों के रुकने के लिए पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय व राजकीय इण्टर कालेज पनियरा का निरीक्षण कर वहां पर स्थित भवन , फील्ड , पानी , शौचालय , विद्धुत व्यवस्थाओं को स्वयं देखा । बता दें कि बृहस्पतिवार को पनियरा में पैरामिलेट्री व पुलिस के जवानों ने पैदल फ़्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा की गारंटी का एहसास दिलाया था ।