भारतीय सेना ग्राउंड मंगलपुर पटखौली में दौड़ प्रतियोगिता संपन्न
आर पी पी न्यूज़- घुघली,महराजगंज: घुघली क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली स्थित युवा बेरोजगारों द्वारा तैयार भारतीय सेना ग्राउंड पर दीपावली के दिन विशाल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंडल स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 300 युवाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता 3200 मीटर में सतीश प्रथम, सूरज विश्वकर्मा द्वितीय, संदीप सिंह तृतीय स्थान वही 1600 मीटर की दौड़ में मुरारी गौड़ प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय, प्रमोद यादव को तृतीय स्थान और 800 मीटर की दौड़ में अमरजीत प्रथम, मनदीप श्रीवास्तव द्वितीय, एवं रवि को तृतीय स्थान मिला।प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने शुरू से लेकर लास्ट तक जमे रहे। दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों का हौसला भी अफजाई करते रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य इस्तखार उर्फ टुनटुन ने हनुमान जी के प्रतिमा पर पूजन अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर सपा नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, भाजपा नेता शिवेंद्र उपाध्याय, राम सुधार यादव, अमरजीत उर्फ पप्पू यादव, विजय यादव, संदीप सिंह, रवि यादव, दीपक यादव, दीपक शर्मा, केशवलाल मद्धेशिया, राहुल गुप्त, शैलेंद्र चौरसिया, सुनील, अमन रौनियार आदि लोग लोगों का विशेष योगदान रहा।