ग्रामीणों ने बहादुरी दिखा पकड़ा तेंदुआ वन विभाग को सौंपा

0
128


आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

सोहगीबरवा वन क्षेत्र मधवलिया रेंज के अंतर्गत एक तेंदुआ के वजह से करीब दो माह से क्षेत्र में भय व्याप्त था।जिसे आज ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खुद ही पकड़ वन विभाग को सौंप दिया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरी तरह ग्रामीणों ने ही सफलतापूर्वक पूरा किया। उस दौरान न तो वन विभाग की टीम थी और ना ही पुलिस कर्मी।तेदुआ पिछले मार्च माह में एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर चुका था।तब वन विभाग की टीम के हाथ भी नहीं आया था तेंदुआ । ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो युवक बुधवार को चंदन नदी के किनारे गए थे। वहां नदी के बांध पर बने पुल के अंदर तेंदुआ बैठा था। तेंदुआ को देख दोनों युवक गांव में पहुंचे। दर्जनों साहसी युवकों के साथ फिर से बंधे पर पहुंचे। दो माह पहले वन विभाग भी तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लेकर पहुंचा था। तब तेंदुआ पकड़ में नहीं आ पाया था। वन विभाग की टीम पिंजरा को गांव में ही छोड़ वापस लौट गई थीं बुधवार को वहीं पिंजरा मददगार साबित हुआ। हरेंद्र साहनी, नन्द कुमार,सुरेश, राम प्रताप आदि ग्रामीणों ने पानी की टंकी व पिंजरा से पुल के दोनों छोर पर लगा दिया। जिससे तेंदुआ पिंजरे में फंस गया।इसके बाद वन विभाग की टीम व पुलिस पहुंची। डीएफओ पुष्प कुमार के ने बताया कि तेंदुआ को उपचार के बाद घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here