आर पी पी न्यूज़- गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के मानीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को नौतनवां (महराजगंज) के होजरी कारोबारी प्रशांत जायसवाल (25) को बदमाशों ने गोली मार दी। सीने और पेट के बीच गोली फंसने की वजह से प्रशांत को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। भाई विपिन के मुताबिक, लूट के इरादे से बदमाशों ने गोली मारी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नौतनवां के सरोजनी नगर निवासी श्याम प्रकाश जायसवाल के पुत्र प्रशांत जायसवाल भाई विपिन के साथ कार की सर्विसिंग कराने गोरखपुर आए थे। दोपहर दो बजे के करीब दोनों नौतनवां लौट रहे थे। कार विपिन चला रहे थे।
गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर सिक्टौर बाजार स्थित मानीराम रेलवे क्रॉसिंग किसी ट्रेन के आने के कारण बंद थी। इस बीच प्रशांत पान-मसाला खरीदने के लिए कार से उतरे। आरोप है कि इस दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक प्रशांत के पास पहुंचे। उनकी किसी बात पर प्रशांत से कहासुनी हो गई। नोकझोंक के बीच एक युवक ने प्रशांत के सीने में तमंचे से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई। बाइक सवार भी नौतनवां के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली मारने वाला बदमाश असलहा लहराते हुए, एक साथी के साथ बंद क्रासिंग के नीचे से बाइक निकाल कर मानीराम-बालापार रोड की तरफ भाग गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक शहर की तरफ निकल गए। घायल प्रशांत को लेकर, उनके भाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। प्रशांत तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। सबसे बड़ा भाई विपिन तो दूसरे नंबर के प्रवीण हैं। नौतनवां में इनके मामा की रेडिमेड के साथ ही गल्ले का कारोबार है। इसी कारोबार के साथ प्रशांत और विपिन भी जुड़े हैं।