आर. पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कॉलेज गंगराई महराजगंज में हुआ विदाई का आयोजन।
आज दिनांक 27/2/2020 को बी. ए. थर्ड ईयर की बालिकाओं का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे बी. ए. सेकंड ईयर के बालिकाओं के द्वारा थर्ड ईयर के बालिकाओं को बैज लगाकर उनको सम्मानित कर विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया।
इस भाऊक घड़ी में सभी बच्चों ने विद्यालय के शिक्षको के साथ शिक्षा ग्रहण करते समय जो समय बिताये उस घड़ी को याद कर के भाऊक हो उठे।महाविद्यालय के संरक्षक श्री संभु पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। हसीना द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया बी. ए. प्रथम,दितीय एवं तृतीय की छात्राओं ने यह विश्वास दिलाया कि बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्थान ला कर अभिभावक एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।
महाविद्यालय के संस्थापक मो. तकसीम ने विगत वर्ष उच्चतम स्थान लाने वाली तबस्सुम, फाहिमा,पूजा पाण्डेय को मेडल एवं मोमेंटम दे कर बच्चियों का हौसला बढ़ाये और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर बोर्ड परीक्षा 2019-20 के नियमों को अच्छी तरह समझाते हुए।उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डेरवां ग्राम प्रधान श्री मो0 हुसेन,अदालत हुसेन,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री प्रेम सागर,अमजद भाई,बबलू भाई महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार वर्मा व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।