खेत में मिला ससुराल आये युवक का शव, हत्या की आशंका

0
251

आर. पी.पी. न्यूज़:
संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।

पनियरा ।थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर टोला मनोहरचक के सीवान में धान के खेत मे बुद्ववार को सुबह एक व्यक्ति की अर्धनग्न शव देख गांव में कोहराम मच गया ।बाद मे उसकी सिनाख्त रामप्रवेश निवासी गांव बिशुनपुरा थाना परसामलिक के रुप मे हुई ।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामप्रवेश पुत्र रामअवध उम्र करीब 31 वर्ष ग्राम सभा बिशुनपुरा थाना परसामलिक का निवासी आपने ससुराल पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर टोला मनोहरचक रामबृक्ष चौहान के वहां आया था है।इसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था । 22 जून को मृतक अपने ससुराल में अपनी साली की शादी में सम्मिलित होने आया था। 23 जून की रात पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ ।और सवेरे गांव की महिलाओं ने गांव के पूरब धान के खेत मे रिलायंस टावर के पास उसके अर्धनग्न शव को देखकर शोर मचाया तो उसकी पहचान रामप्रवेश के रूप मे हुई । उसके शरीर पर केवल अंडरवियर था और गले मे लालकपडा फटा लिपटा था ।ग्रामीणों के मुताबिक पत्नी गर्भवती है अभी कोई बच्चे नहीं हैं।इस घटना की सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दिया ।घटना की सूचना पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष पनियरा दिलिप कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है।तहरीर मिलती है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here