आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
कोरोना वायरस से जहां आम जनता की परेशानियां बढ़ रही हैं वहीं बाज़ारों में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद रोज़मर्रा की वस्तुओं के न मिलने से काफी परेशान हैं। वहीं बढ़ती कीमतों से भी नागरिक अब खासे परेशान हैं कुछ व्यापारी यह बता रहे हैं कि बाहर से समय से स्टॉक न आने से दिक्कतें आ रही हैं । इस तरह इस बात की आशंका है कि मौके का लाभ लेने और जरूरत के सामानों को डंप कर मोटा मुनाफा कमाने की कोशिश की जा रही है इसके जवाब में व्यापारियों का साफ कहना है कि बाहर से आपूर्ति न होने के कारण ऐसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं।