कोरोनाआइसोलेट। बाहर से आये 7 लोगों को स्कूल में रखा गया
आर पी पी न्यूज़ : महराजगंज निचलैल तहसील के ग्राम सभा छितौना में बाहर से आये 7 लोगों को ग्राम प्रधान शौकत अली ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन अलग रखने का प्रबंध किया है ,उन के खाने व बिस्तर का भी पूरा प्रबन्ध ग्राम प्रधान ने करते हुए उन्हें बाहर घूमने अथवा किसी से निकट से मिलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि सूरज भारती ,राम नयन, गुजरात से ,हीरा,चेन्नई,सदरे आलम,हारून,रमेश,इब्राहिम,मुंबई से आये थे,गांव और परिवार से उन्हें दूर रख कर इन का परीक्षण होगा,इन के आइसोलेट की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है।