आर पी पी न्यूज़: संवाददाता सद्दाम हुसैन पनियरा (महराजगंज) पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चुनवटियाँ के कोटेदार द्वारा उठान करके ले जा रहे कोटे के राशन को रास्ते मे बेचने के लिए इसी थाना क्षेत्र के खुटहा स्थित एक गल्ला ब्यवसाई के वहाँ अभी पहुँचा ही था कि ड्राइवर व पिकप सहित पकड़ कर पुलिस को लोगों ने सौप दिया । सूचना पा कर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप कुमार शुक्ला ने पिकप व राशन को पनियरा थाने ले गए । फिर सम्बन्धित विभाग से जांच अधिकारी पनियरा थाने पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर वापस लौट गए । जांच अधिकारी को जांच में क्या मिला यह जानकारी अभी किसी को नही हो सकी लेकिन सूत्रों की माने तो जांच अधिकारी स्वयम मैनेज हो गए थे जांच करने बजाए जांच अधिकारी सम्बन्धित कोटेदार व कोटेदार के सहयोगियों के बयान लेकर चले गए जिससे जांच अधिकारी के ऊपर ही उंगली उठनी शुरू हो गयी ।
इस सम्बंध में एसडीएम सदर आरबी सिंह से जब मोबाईल पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी ।