पनियरा ( महराजगंज ) । आर पी पी न्यूज़: संवाददाता सद्दाम हुसैन-
नेता सुभाष कृषि सैनिक इण्टर कालेज बाँकी विनोद नगर मौलागंज महराजगंज के केन्द्र पर प्रथम पाली हाईस्कूल विज्ञान केवल प्रश्न पत्र की परीक्षा में एक परीक्षार्थीअनुक्रमांक-2999287अमरजीत यादव को अनुचित साधन के साथ पकड़े जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक सतीश चन्द्र शुक्ल ने रिस्टिकेट कर दिया ।