आर पी पी न्यूज़ -नई दिल्ली –केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती हुए ।अंगड़ी कर्नाटक के बेलगाम सीट से चार बार लोकसभा सांसद रहे है पॉजिटिव पाए जाने के बाद अंगड़ी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी मैं कोरोना जांच के बाद संक्रमित पाया गया हूं ,बुधवार को अंगड़ी ने अंतिम सांस ली आज उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा,मोदी सरकार के पहले मंत्री जिनकी कोरोना से जान गई।प्रधानमंत्री ने अंगड़ी के मौत पर दुख जताया है मोदी जी ने कहा कि अंगड़ी एक असाधारण व्यक्ति थे उन्हों ने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने में अहम योगदान दिया है उनकी कमी हमेशा महसूस होगा।