आर पी पी न्यूज़- नौतनवा,महाराजगंज: जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभाओं में कम्बाइन मालिको द्वरा किसानों का जेब काटने का काम किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सिंहपुर कला में धान की कटाई चल रही है, जहाँ एम एस मशीन के नाम पर कम्बाईन मालिको द्वारा 2600 प्रति एकड़ धान की कटाई की जा रही है। सीधे किसानों के जेब काटने का काम किया जा रहा है। जहा किसानों को पिछले साल कम्बाईन मालिको ने 1300 से 1500 रुपया धान की कटाई किये थे । लेकिन इस साल 2600 प्रति एकड़ कटाई के नाम पर लिया जा रहा हैं। वही किसानों ने बताया कि इस बर्ष जहाँ किसान कोविड 19 से परेशान है। वही कम्बाईन मालिको द्वारा 2600 रुपया प्रति एकड़ कटाई के नाम पर लिया जा रहा है। इस बार खेती में ज्यादा खर्च आयेगा।सरकार को किसान के प्रति भी सोचना पड़ेगा।