आर पी पी न्यूज़ :पनियरा – महराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बभनौली बुज़ुर्ग में मनरेगा के मजदूरों की किया हंगामा | आज सुबह बभनौली में प्राथमिक विद्यालय के बगल में पोखरी में कुछ मनरेगा के मजदुर काम कर रहे थे तभी बाकि मजदुर भी वहाँ काम के लिए पहुंच गए और काम के लिये हंगामा करने लगे मजदूरों का आरोप है की ग्राम रोजगार सेवक अपने कुछ चाहने वालों को ही काम पर लगा रहा है और मनमानी ढंग से काम करा रहा है जबकि पिछले 9 दिन सभी मजदुर इस पोखरे पर काम किये है आज केवल कुछ लोगो को ही काम के लिए बुलाया है , इस बाबत जब व्हा जमीदार लोगो से पूछा गया तो उनका कहना था की हमें नहीं मालूम ऐसा क्यों किया गया |