आर.पी.पी.न्यूज़:(नई दिल्ली)
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने आज एक परामर्शदात्री समूह का गठन किया। यह परामर्श ग्रूप प्रतिदिन बैठक करेगा और देश की मौजूदा चिंताओं के मामलों पर विचार-विमर्श करने के साथ ही साथ विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार भी करेगा। इस समूह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी करेंगे। इस समूह के बाक़ी सदस्यों में से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महराजगंज से लोक सभा उम्मीदवार रह चुकी श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल हैं। उनकी आर्थिक मुद्दों पर अच्छी पकड़ है और पार्टी की आर्थिक नीति पर अक्सर प्रेस वार्ता और TV पर भी चर्चा करती हैं। सुश्री श्रीनेत ने क़रीब 18 साल आर्थिक पत्रकारिता की है और एक बड़े आर्थिक चैनल की एडिटर रह चुकी हैं। कांग्रेस के इस समूह के सदस्य हैं:
डॉ मनमोहन सिंह (अध्यक्ष)
श्री राहुल गांधी
श्री पी चिदम्बरम
श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला (संयोजक)
श्री के सी वेणुगोपाल
श्री जयराम रमेश
श्री मनीष तिवारी
श्री प्रवीण चक्रवर्ती
श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत
श्री गौरव वल्लभ
श्री रोहन गुप्ता