आर पी पी न्यूज़- तेजगढ़,हर्रई, मध्य प्रदेश: गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष भांति 24 दिसम्बर को गोंड समाज महासभा ग्राम कमेटी हर्रई के सानिध्य में गोंडवाना कि पावन तपो भूमि हर्रई सिंगौरगढ़ में बड़ादेव ठाना से कलश यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए ग्राम के सभी देवी देवताओं स्थान पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर खेरो दाई की आरती की गई। कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ।
कलश यात्रा में कन्याएं सिर पर कलश रखे हुए और आगे बैंड बाजा के साथ बड़े ही धूम धाम के साथ हर्षोल्लास से कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कोयापुनेम गोंडी धर्म दर्शन शास्त्र से प्रकृति शक्ति फड़ापेंन (बड़ादेव) की सर्वोच्च शक्ति अल्लेर गांगरा की क्रिया प्रतिक्रिया से संसार के समस्त जीवों का कैसे प्रादुर्भाव हुआ पंचखंड धरती में 88 शंभुशेख महादेव बड़ादेव शंकर राजाओ का वर्णन बड़ादेव शक्ति उपासना प्रकृति पूजा, विधान तीज त्यौहार, जन्म, विवाह,मृत्यु संस्कार, गणगोत्र, सरना, ठाना वाना, निशाना, टोटम चिन्ह, प्रकृति देव शक्तियों वंशावलीवार, प्रवचनों के माध्यम से सिवनी जिले से पधारे धर्माचार्य गुमान शाह इनवाती जी के मुखारविंदो से प्रवचन दिए जाएंगे।
प्रातः 8:30 बजे से 9 बजे तक एवं शाम 5:30 से 6 बजे तक देव सुमरनी पूजा पाठ आरती होगी। उसके तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन प्रवचन चलेंगे। उसके बाद रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य गायन का आयोजन 7 से 11 बजे रात्रि तक चलेगा।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली एवं भुमका संघ ब्लॉक अध्यक्ष महराज सिंह धुर्वे जिला मीडिया प्रभारी युवा पत्रकार समाजसेवी कुंवर सुनील शाह ठाकुर ऐडाली जी ने सभी सगा समाज एवं क्षेत्र वासियों को सादर आमंत्रित कर उपस्थित होने की अपील की है। इस सात दिवसीय कोयापुनेम में शामिल होकर धर्म लाभ लेवें।
धर्माचार्य तिरुमाल महराज सिंह धुर्वे हर्रई, भुमका संघ ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा, जिला अध्यक्ष तिरू. शंक्कर शाह टेकाम, कोदू शाह पुट्टा जी, युवा पत्रकार समाजसेवी कुंवर सुनील शाह ठाकुर ऐडाली जी, जिला मीडिया प्रभारी गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह, तिरु. कौंशल सिंह पोरते, प्रदेश सह-सचिव, धर्माचार्य कड़ोरी सिंह धुर्वे, धर्माचार्य ब्रजेश सिंह परस्ते, कलेहरा सरपंच डेलन सिंह धुर्वे, तिरु. श्यामलाल गोटिया जी जिला अध्यक्ष जयस(JAYS),। सुनील रपचते, दीवान बबलू सिंह जमुनिया, गोकल सिंह पन्द्राम, जाहर पंद्राम, तिरु. अनरत सिंह ऐडाली जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नारायण सिंह धुर्वे कुद्दू, राजकुमार , गोंड समाज महासभा महिला मोर्चा की बड़ी संख्या में उपस्थित हुई साथ ही जिले भर से गोंड समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
