कतरारी में नई पुलिस चौकी का पुलिस कप्तान ने किया उद्घाटन।

0
275

आर. पी.पी. न्यूज:
वरिष्ठ सवांददाता रिजवानुल्लाह खाँ की रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना अंतर्गत गोरखपुर महराजगंज सीमा के पास कतरारी में नई पुलिस चौकी का आज भब्य उद्घाटन नवागत पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता ने फीता काटकर किया ,पुलिस कप्तान ने कहा कि इस चौकी के बनने से क्षेत्र की जनता की समस्या की समस्या का त्वरित सहायता देने में आसानी होगी, इस बीच सी ओ सदर श्री राजू,थानाध्यक्ष विजय राज सिंह निर्भय कुमार सिंह ,काशी नाथ पूर्व प्रतिनिधी योगीआदित्य नाथ महाराज उपस्थित रहे ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here