आर. पी.पी. न्यूज़:
संवाददाता चंद्रेश कुमार की रिपोर्ट।
नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर इस समय सुर्खियों में है, तो वहीं दूसरी तरफ तस्करों मे हाहाकार मचा हुआ है। और एसडीएम की इस कार्यवायी से सीमावर्ती क्षेत्र के किसान उनकी प्रशंसा करने से नहीं थक रहे हैं, वहीं तस्करों के धर पकड़ के क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के चंडीघाट से उर्वरक की तस्करी की सूचना पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने स्वयं छापेमारी कर दो तस्करों को बाइक पर उर्वरक लादकर नेपाल जाते समय दबोच लिया और उनसे तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी लेकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया खबरों के मुताबिक एसडीएम नौतनवा को लगातार सूचना मिल रही थी कि उर्वरक तस्कर बड़े पैमाने पर किसानों के हकों पर डाका डाल कर चंद फायदे के लिए भारत से नेपाल अवैध रास्ते उर्वरक पहुंचा रहे हैं।
मुखबिर से मिली सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने बुधवार सुबह तड़के नौतनवा थाना क्षेत्र के सम्पतिहा पुलिस चौकी अंतर्गत नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्वयं पहुंचकर बेखौफ तस्करी को अंजाम दे रहे दो तस्करों को बाइक पर लदे उर्वरक के साथ दबोच लिया।
एसडीएम ने दोनों तस्करों से उर्वरक तस्करी से जुड़े नेटवर्क की पूरी जानकारी ली और तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है।