आर पी पी न्यूज़ – सवांददाता चंद्रेश रॉव-नौतनवा महाराजगंज।
बीते दिनों अभिभावक संघ नौतनवा द्वारा वसीम खान की अध्यक्षता में “नो स्कूल , नो फीस” की मुहिम चलाया था। और उपजिलाधिकारी नौतनवा को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसकी उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था।
आज उपजिलाधिकारी नौतनवा द्वारा एक लैटर जारी किया गया जिसमें नौतवना के सभी बड़े प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक/प्रिंसिपल के साथ अभिभावक संघ के अध्यक्ष के साथ मीटिंग रखने की बात कही गयी है।।जिससे जल्द से जल्द ” नो स्कूल ,नो फीस” का निस्तारण किया जा सके।।।
इस संबंध में वसीम खान ने कहा कि आप सभी अभिभावकों को ये बताते हुए हर्ष हो रहा है की माननीय उपजिलाधिकारी नौतनवा ने दिनांक 12 Oct दिन सोमवार को तहसील नौतनवा में सभी स्कूलों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य व अभिभावक संघ के बीच दिन में 11 बजे फीस माफी के संदर्भ में एक वार्ता रखा है जिसमें संघ के अध्यक्ष होने के नाते मुझे श्रीमान उपजिाधिकारियों नौतनवा के द्वारा आज अभी एक पत्र प्राप्त हुआ है।